भागलपुर : बिहार सरकार हर पंचायत व प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इस बाबत आज संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच व सुझाव को लेकर भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर प्रखंड के गोसाईदासपुर पंचायत के हरिदासपुर पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की। इस जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने उद्बोधन में लोगों से बताया कि बिहार सरकार कई योजनाएं चल रही हैं जिसको लेकर लोग अभी भी जागरूक नहीं हैं या योजनाओं के बारे में.
जानकारी नहीं है उसको लेकर यह जन संवाद कार्यक्रम हर पंचायत व प्रखंड में आयोजित की जा रही है अगर आप लोगों को किसी भी तरह की जानकारी योजनाओं के तहत नहीं हो पा रही है तो आप अपने प्रतिनिधि से मिले और सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ उठाएं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही है कि जिन लोगों को सरकार के द्वारा योजनाओं की जानकारी नहीं हो उसे जानकारी दिलाना और उनके मौलिक हक को उन तक पहुंचाना है। वहीं जिलाधिकारी ने आम लोगों से कहा कि अपने बच्चों को को-एजुकेशन में पढ़ाए जहां लड़का और लड़की एक साथ पढ़ता हो इससे बच्चे ज्यादा विकसित होते हैं साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पेयजल साफ सफाई को लेकर भी कई दिशा निर्देश देते दिखे।