नवगछिया : संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए से पद यात्रा की हुई शुरुआत .डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस छः दिसंबर को भागलपुर में आहुत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने को लेकर आज बिहपुर के हरिओ गाँव के डा.अंबेडकर चौक से पद यात्रा की शुरुआत हुई.यह पद यात्रा बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, नौगछिया होते हुए विभिन्न गांव-देहात जाएगी.छः दिसंबर की रैली में हजारों-हजार की संख्या में आने की अपील की जाएगी.पद यात्रा की अगुवाई कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के नेता गौतम कुमार प्रीतम कहा कि एससी,एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने और सम्मान,हिस्सेदारी व बराबरी हासिल करने के लिए संविधान व लोकतंत्र की जरूरत है. इन तबकों को संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर मजबूती से खड़ा होना ही होगा.
साथ ही गौतम ने 6 दिसंबर को भागलपुर में आहुत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली में भारी तादाद में शिरकत कर संविधान व लोकतंत्र को बचाने की मुहिम को ताकत देने की अपील की.
वहीं बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के गौरव पासवान व निर्भय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि विकास के दावों के बीच मोदी सरकार की अर्थनीति से कॉरपोरेटों की तिजौरी उफन रही है.अशोक अंबेडकर व नसीब रविदास ने कहा महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 125 देशों की सूची में 111वें स्थान पर चला गया है। 80 करोड़ लोगों को प्रत्येक माह 5 किलो अनाज देने का ढ़ोल पीटा जा रहा है। मोदी सरकार देश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है.पद यात्रा में अनुपम आशीष, दिवेश पटेल, सूरज पासवान, अजीत दास, सौरभ पासवान, सिंटू कुमार सहित कई एक थे.