नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के नेतृत्व में बिहार अग्निशमन सेवा नवगछिया द्वारा झुग्गी झोपड़ियो में अग्नि दुर्घटना से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद के ग्रामीण, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।कार्यशाला में अग्निशमन के स्पैक्टर रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में आए हुए महिलाएं और जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि गर्मियों में आग की दुर्घटना छोटी से छोटी लापरवाही से हो सकती है इसके बचाव के लिए उन्हें जानकारी दी गई साथ ही सिलेंडर में आग लगने के बाद क्या किया जाए उसके बारे में भी बताया गया उन्होंने बताया कि बिजली के एचडी तारों के नीचे झोपड़ी ना बनाएं यह खतरनाक हो सकता है साथ ही आग लगने पर 101 डायल कर अग्निशमन सेवा को बुला सकते हैं । वहीं फायर सर्विस की गाड़ी आने के लिए रास्ता रखें ताकि गाड़ी रास्ते में जल्द जा सके और आग पर काबू पा सके। रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अनाधिकृत सिलेंडर का प्रयोग रॉक अधिकृत एलपीजी सिलेंडर खरीदें पर को बंद कर दें साथ ही बीड़ी सिगरेट आदि का प्रयोग ना करें जलते हुए बीड़ी सिगरेट माचिस इत्यादि इधर-उधर ना फेक इन्हें लोगे या मिट्टी के बर्तन में बुझाने के बाद डाल दें। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही सुरेंद्र पासवान , आर के यादव, विनय कुमार , धनंजय कुमार, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी , राकेश कुमार, रवि शंकर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
अग्नि दुर्घटना से बचाव को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 1, 2023Tags: Agni durghatna