भागलपुर : एड्स रहित देश बनाने को लेकर विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सुंदरवती महिला महाविद्यालय बीएड कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली । जिसमें कॉलेज से निकालकर शहर भ्रमण किया और लोगों को एड्स रोग से बचने के उपाय बताएं । गौरतलब हो की विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है यह 1988 ई से मनाना शुरू किया गया है, रैली में निकली छात्राओं ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा की रिश्तो के प्रति ईमानदार रहें । एचआईवी एड्स के खिलाफ हमें मिलजुल कर लड़ना चाहिए क्योंकि एड्स एक जानलेवा बीमारी है इसे खत्म करना चाहिए । इससे बचाव के लिए हमें सुरक्षित संबंध का संकल्प लेना चाहिए ।
विश्व एड्स दिवस पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय की बीएड की छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 1, 2023Tags: Vishva adds divas pr