नवगछिया : संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए आज तीसरे दिन खरीक प्रखंड से नौगछिया प्रखंड तक प्रचार गाड़ी निकली गई.
डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस-छः दिसंबर को भागलपुर में आहुत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने को लेकर आज बिहपुर के हरिओ गाँव के डा.अंबेडकर चौक से प्रचार गाड़ी निकली.छः दिसंबर की रैली में हजारों-हजार की संख्या में आने की अपील के साथ यह प्रचार गाड़ी नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए गांव-मोहल्लों होते आगे बढ़ी.
यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि सड़क से देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था-संसद तक लोकतांत्रिक आवाज का गला घोंट रही है.लोकतंत्र विरोधी काले कानूनों को ज्यादा दमनकारी बनाया गया है और सरकार विरोधी आवाज को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.स्वायत्त संवैधानिक-लोकतांत्रिक संस्थाएं भाजपा-आरएसएस की कठपुतली बनती जा रही है.
अनुपम आशीष और गौरव पासवान ने कहा महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 125 देशों की सूची में 111वें स्थान पर चला गया है. 80 करोड़ लोगों को प्रत्येक माह 5 किलो अनाज देने का ढ़ोल पीटा जा रहा है.मोदी सरकार देश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है.
प्रचार अभियान में निर्भय कुमार, मो आसिफ, विद्यानंद सागर , विकास, पाण्डव शर्मा, समरजीत राज, प्रभू दास, पारस पासवान राहुल कुमार, गिरीश दास, सहित कई एक थे.