बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर सात में मुख्यमंत्री विकास निधि योजना मद की करीब 11 लाख 31 हजार रूपये की राशि से क्षेत्र के भाजपा विधायक ई.शैलेंद्र के द्वारा शनिवार को पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।यह सड़क लीली झा के घर से राजपति पासवान के घर तक बनी है। यह सड़क टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने में सहायक है।सड़क के लोकार्पण के बाद गांव एक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्यंजय उर्फ लीली झा व संचालन प्रो.गौतम ने किया।सभा में महिलाओं की काफी संख्या थी।जिसमें विधायक ने पार्टी के नीति व कार्यशैली को आमजन व समाज में पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित करने वाला बताया।श्री शैलेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ व सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगड़ा,पिछड़ा,दलित,महादलित व अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में.
समान रूप से हो रहे विकास कार्य को देखकर विरोधी के पेट में दर्द हो रहा है।विधायक ने जहां केंद्र सरकार के नीतियों को जन सरोकार से वास्ता रखने वाला बताया।वहीं सूबे की सरकार नीतियों को अपराध एवं अपराधियों को संरक्षित करने वाला बताया।उन्होंने कहा कि पूरे विस क्षेत्र में सर्वागींण रूप से विकास कार्य हो रहा है जो अनवरत होता रहेगा।इस सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,जिला महामंत्री अभय कुमार राय,अभय कुमार राय व मृत्युंजय पाठक,निरंजन साह आदि ने भी संबोधित किया।इस मौके पर माटो उर्फ अजय कुमार,राजेश कुमार,छन्नू मिश्रा,ज्ञानदेव कुमार,बिहपुर व खरीक के मंडल क्रमश:अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी व दिलीप सिंह के अलावा चंद्रकांत चौधरी,सरपंच प्रमोद उर्फ लालू सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनोज उर्फ मंटु महतो,संतोष कुमार सावर्ण,डब्लू मंडल व बिक्की चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे।