नवगछिया प्रखंड के कासीमपुर कदवा में मजदूरी का रूपया मांगने पर मारपीट करते हुए गाली गलौज किया. इस संबंध में पीड़ित कासीमपुर कदवा निवासी मुकेश कुमार ने नवगछिया के एसडीपीओ को आवेदन दिया है. बताया कि कदवा ओपी के ही प्रासपुर कदवा के पप्पु सिंह के मकान में 1700 वर्ग फीट में 55 हजार रुपये में टाइल्स लगाने की बातचीत हुई थी. हमने अपने मजदूरों के साथ उनके मकान में टाइल्स लगा दिया. काम होने पर उसने नौ हजार रुपये दिये. बोला शेष रुपये दो-तीन दिनों में दे देंगे. 26 नवंबर को मजदूरों के साथ उनके दरवाजे पर बकाया 46 हजार रुपये मांगने गये, तो पैसा नहीं दिया. उल्टे गाली गलौज कर मारपीट की. मेरे साथ गये मजदूरों के बचाव करने पर उसने मुझे अपने दरवाजे से भगा दिया. मैंने कदवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था, किंतु अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मामले की जांच करवा कर प्राथमिकी दर्ज करवायी जाये.
मजदूरी का रूपया मांगने पर मारपीट करते हुए किया गाली गलौज ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 3, 2023Tags: Majduri ka