नवगछिया बाजार में विभिन्न ब्रांड की नकली खाद व गेहूं का बीज बेचा जा रहा है. रविवार को नवगछिया बाजार से श्रीराम कंपनी का ब्रांडेड बीज जमुनिया के एक किसान ने खेत में बोने के लिए खरीद की थी. खेत में जब बीज का बैग खोला गया, तो उसमें काफी संख्या में सुंडा कीड़ा पाया गया. बीज खराब था. किसानों को नकली खाद व बीज बेच खुदरा विक्रेता व थोक विक्रेता लूट रहे हैं.
अभी गेहूं और मकई फसल बोने का समय है. किसान नवगछिया बाजार की खाद-बीज दुकान से ब्रांडेड कंपनी के बीज खरीद रहे है. नकली बीज, खराब खाद की शिकायत किसानों ने बीएओ व एसडीओ से की है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाये. पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जाए, अन्यथा आजाद हिंद मोर्चा जनआंदोलन करने को बाध्य होगा ।