नवगछिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन के करीब 1 बजे दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से स्किल हब के प्रथम बैच का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय मुखिया अन्नपूर्णा देवी एवं प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार झा संयुक्त रूप से किये। किसी भी कारण से स्कूल छोड़ चुके बच्चे और बेरोजगार महिलाएं अब हुनरमंद बनेंगे। इन्हें छह माह का निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाया जाएगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय में स्किल हब केंद्र खोला गया है। जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) से मान्यता मिल चुकी है।नवोदय विद्यालय के आस पास के 30 ग्रामीण महिलाओं को.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बैनर तले पी एम स्किल हब के अन्तर्गत कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए रेजिस्ट्रेशन किया गया है।दिन के 1 बजे से संध्या 6 तक प्रतिदिन प्रशिक्षिका दीपिका चक्रबर्ती के नेतृत्व में कक्षा आयोजित होगी।प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रशिक्षतो को प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।मनोज कुमार झा प्रभारी प्राचार्य ने कहा बेरोजगारी कम करने और युवाओं के कौशल विकास के लिए यह सरकार की पहल है। प्रशिक्षण के बारे में प्रशिक्षिका डी चक्रबर्ती, विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार,अमूल्य वर्मा एवं बी सी झा ने विस्तृत में बताए। वहीं प्रशिक्षण में नामांकित महिलाओं का परिचय ग्रामीण समाजसेवी किशोर सिंह कराये। नामांकित महिलाएं अपने को गौरवान्वित महशुस कर रही थी।सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।