


नारायणपुर : अंचल क्षेत्र के साहपुर सीलिंग दियारा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर चार घर जलने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बारे में सरयुग दास ने बताया कि अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से मृदुला देवी, अनिता देवी, राजू कुमार दास का घर जलकर राख हो गया। सरयुग दास के किराना दुकान का सत्रह सौ रूपये नकद, चार हजार रूपये का सामान जला। घटना के बारे में अंचल कार्यालय नारायणपुर और भवानीपुर पुलिस को सूचना दिया है।

