आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 31 सड़क मार्ग को किया जाम
नवगछिया : कुर्सेला से नवगछीया की ओर तेज रफ्तार से जा रही बेलगाम ट्रक ने बीते गुरुवार की शाम विद्यालय से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही एक छात्रा को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा निवासी विरेंद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी के रूप में की गई है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग की है।सुनैना गांव के ही स्कूल मध्य विद्यालय सहौरा गद्दी में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, जहां से वह पढ़कर वापस अपने घर लौट रही थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने थोड़ी देर के लिए एन एच 31 सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
जिससे कि लगभग आधे घंटे तक एन एच 31 सड़क मार्ग पर दोनों ओर से जाम की स्थिती उत्तपन्न हो गई। वहीं दुर्घटना एवं जाम की सूचना मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया गया। साथ हीं ट्रक के ड्राईवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलीस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतका के भाई विपीन कुमार ने बताया कि उनकी बहन सुनैना गांव के हीं विद्यालय में आठवीं क्लास में पढ़ती थी।हर दिन की तरह आज भी वह पढ़ने के लिए विद्यालय गई थी।घर लौटने के क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। हमलोगों को इसका तनिक भी एहसास नहीं था कि मेरी बहन सदा के लिए हमलोगों को छोड़कर चली जाएगी। सुनैना अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी। पिता विरेंद्र यादव खेती मजूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।घटना के बाद मां पिता,भाई बहन शव पर दहाड़ मार कर रो रहे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पंचायत के मुखिया बबीता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।