नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पैक की बनी हुई 75 पुरिया, 100 ग्राम स्मैक और 2 लाख 10 हजार रुपए नगद के साथ तीन स्मैक सप्लायर को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ़्तार स्मैक सप्लायर रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार दोनो पिता-महेन्द्र साह, एवम गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक निवासी केशो सिंह के पुत्र बमबम कुमार है। इस संबंध में नवगछिया आराक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साहू टोला भवानीपुर में कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार के यहां स्मैक की एक बड़ी खेत.
पहुंची है। जिसे लेने के लिए कई लोग वहां एकत्रित हो रहे हैं। इस सूचना की सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु तुरंत ही एक टीम गठित कर रंगरा ओपी अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में ए०एल०टी०एफ०, डायल 112 के साथ उक्त जगह पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस को 100 ग्राम स्मैक और अमूल स्प्रे के डब्बे में स्मैक की बनी हुई 75 पुरिया पुलिस को बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस को इस छापेमारी में 2 लाख 10 हजार रुपए नगद, एक एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, अलग से 3 सिम कार्ड, एक पर्स, 2 वेट मशीन, करीब 200 सिल्वर पेपर का रैपर, सिल्वर पेपर का बंडल भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई के बाद तीनों इसमें सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए रंगरा थाना में उक्त घटना के विरुद्ध रंगरा थाना में मामला अंकित किया गया है।