नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया. प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सुशांत रंजन, पैनल अधिवक्ता राजेंद्र विश्वकर्मा ने मामलों का निष्पादन किया. इस बेंच एक करोड़ 11 लाख रुपये का समझौता दुर्घटना लंबित वाद में किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, द्वितीय, तृतीय के सात मामलों का निष्पादन किया गया. पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली वाद के 21 मामलों का निष्पदान किया गया. जिसमें 322368.65 रूपये का समझौता हुआ. 304500 ऋण वसूली हुई. द्वूतीय बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार तृतीय, पैनल अधिवक्ता राघवनंदन मौजूद थे. इस बेंच पर एसीजेएम तृतीय के लंबित सुलहनीय 41 वाद का निष्पादन हुआ. स्टेट बैंक के ऋण वसूली 62 वाद का निष्पादन किया गया. जिसमें 1082222 रूपये का समझौता हुआ. 712222 रूपये का ऋण वसूली हुआ. बेंच नंबर तीन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राकेश रंजन सिंह, पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार मौजूद थे.
इस बेंच पर एसीजेएम प्रथम, द्वूतीय के सुलहनीय 102 लंबित वाद का निष्पादन किया गया. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ऋण के 140 मामलों का निष्पादन हुआ. 7083050 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली 3828050 हुआ. बिजली वाद के मामले भी निपटाए गए. बेंच नंबर चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद मौजूद थे. इस बेंच पर एसडीेजेएम न्यायालय के लंबित 42 वाद, युको बैंक, बीएसएनएल बैंक, ग्राम कचरही में सुलहनीय 649 वाद का निष्पादन किया गया. इस बेंच पर 1815705 रूपये का समझौता हुआ. 1301140 रूपये ऋण वूसली हुआ. बेंच नंबर पांच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अभिषेक कुमार, पैनल अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार मौजूद थे. इस बेंच पर इसी न्यायालय के सुलहनीय 30 वाद का निष्पादन किया गया. इंडियन बैंक, बैंक आफ इंडिया. एवं युनियन बैंक एवं अन्य बैंक ऋण संबंधी 42 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें 1205300 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली 322200 रूपये की हुई. बेंच नंबर छह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आस्था भारती, पैनल अधिवक्ता रीता कुमारी मौजूद थे. इस बेंच पर इसी न्यायालय के लंबित सुलहनीय 39 वाद का निष्पादन किया गया. सैट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा एवं कैनरा बैंक का ऋण वूसली 25 वाद का निष्पादन किया गया. जिसमें 662600 समझौता किया गया. ऋण वसूली 389840 रूपये का हुआ .