बिहपुर : कर्तव्य पथिक फाउंडेशन की ओर से प्रखंड के सोनवर्षा स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं संचालन सचिव रजनीश कुमार झा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से 2023 में प्रखंड के अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं निःशुल्क क्रैश कोर्स करवाने का निर्णय लिया गया है. जिससे कम समय में सभी अभ्यर्थियों को ज्यादा लाभ मिलेगा. क्रैश कोर्स की शुरुआत 15 दिसंबर को बिहपुर के ग्लोबल क्लासेस से की जायेगी.
रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. यह नि:शुल्क होगा.सचिव रजनीश कुमार झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी को साइंस (गणित, विज्ञान) के सभी विषयों की पढ़ाई कराई जायेगी.इस मौके पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष दिलखुश कुमार मिश्रा, उप सचिव गौतम कुमार, उप कोषाध्यक्ष रंजित कुमार राणा, वीरेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, विभूति चौधरी, चंद्रकांत चौधरी, अमन, अंकेश आदि मौजूद थे.