नवगछिया : स्मैक के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी को नवगछिया एसपी ने पुरस्कृत किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रंगरा औ०पी० अन्तर्गत साहू, टोला भवानीपुर में कुदन कुमार एवं कन्हैया कुमार के यहां स्मैक की बड़ी खेप आया है, जिसे लेने के लिए लोग एकत्रित हो रहे हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार ओ०पी० अध्यक्ष रंगरा, ए०एल०टी०एफ० प्रभारी, नवगछिया एवं डायल 112 के.
साथ गठित छापेमारी दल द्वारा ग्राम भवानीपुर स्थित कुंदन कुमार एवं कन्हैया कुमार के घर पर छापेमारी कर करीब 300 ग्राम स्मैक तथा 2,10,000/- (दो लाख दस हजार) रूपया नगद एवं अन्य सामग्री / कागजात बरामद किया गया, साथ हीं तीन अभियुक्तों 1. कुंदन कुमार 2. कन्हैया कुमार दोनो पे०-महेन्द्र साह, सा०-साहू टोला भवानीपुर, थाना-रंगरा, जिला-भागलपुर 3. बम बम कुमार पिता-केशो सिंह, सा०-हरनाथचक थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड सं0-603/23, दिनांक-08.12.2023 धारा-21 (सी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार करने वाले रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल, एलटीएफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित, अनि नसीम अंसारी को दो दो हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया.