कई बार स्थानीय पशुपालकों के द्वारा किया जा चुका है शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में पदाधिकारी के पदस्थापन के बावजूद भी पदाधिकारी कार्यालय आना पसंद नहीं करते हैं ऐसे इस प्रखंड में कई अधिकारी का कार्य प्रभार में चलता है इस्माइलपुर प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी पिछले कई महीनो से कार्यालय नहीं आने के कारण स्थानीय पशु फलों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अनिवार्य पदाधिकारी को लिखित आवेदन देने के बावजूद भी कार्यालय नहीं आते हैं। कार्यालय नहीं आने की स्थिति में यहां पर ऑपरेटर के द्वारा दवा उपलब्ध कराया जाता है सोमवार को भी इसी तरह से लगभग सात आठ पशुपालकों को इलाज करने के लिए आया उन्हें.
ऑपरेटर के द्वारा दबा दिया गया जबकि यहां पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नमिता राय की नियुक्ति है लेकिन डॉक्टर नमिता राय पिछले कई महीने से यहां पर नहीं आए हैं पिछले महीने स्थानीय लोगों के द्वारा चिकित्सा नहीं आने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया वही प्रथम बार यह पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नमिता राय बताती है कि हम लोग कुछ कारण से क्षेत्र में भी रहते हैं जिसके कारण कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं वहीं इस बारे में ग्रामीण अमरनाथ मंडल विकास मंडल सुभाष मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर जिस तरह से पदाधिकारी का अभाव है इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे भागलपुर के डी एच ओ के द्वारा बताया गया कि चिकित्सक को कार्यालय आना चाहिए किस परिस्थिति में नहीं आती है यह हम लोग पता करके कार्रवाई करेंगे।