भागलपुर, लखीसराय जिला के रहने वाले युवक पिछले सात दिनों से बरारी थाना क्षेत्र से लापता है। बरारी पुलिस युवक को तलाश करने में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रही।पुलिस की कार्यशैली से परेशान परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर युवक को बरामद करने की गुहार लगाई है।बता दे की परिजनों ने लापता युवक को खोजने के लिए बरारी पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया। थक-हार कर परिजनों ने भागलपुर के एसएसपी के कार्यालय पहुंचे और युवक की खोजने की गुहार लगाइए। लापता युवक लखीसराय जिला के भाषो साह का छोटा पुत्र प्रहलाद कुमार है जो पिछले 8 वर्षो से भागलपुर में रहकर मेहनत–मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।
लापता युवक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र प्रहलाद तिलकामांझी चौक के समीप सुर्खीकल मोहल्ला जो की बरारी थाना अंतर्गत आता है…वहीं पर लिट्टी चोखा का दुकान लगाता था। उन्होंने बताया कि 03 दिसंबर को शाम में पुत्र से मोबाइल फोन पर बात हुई और कहा मैं घर आ रहा हूं। उसके बाद से पुत्र से अभी तक बात नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लखीसराय के ही लालो साह तथा मनोहर साह से पैसे को लेकर विवाद हुआ था। उन लोगों ने पूर्व में भी मेरे पुत्र का ठेला गायब करवा दिया था। वहीं उन्होंने और बताया कि इन लोगों का कहना है कि आपका पुत्र बकाया रकम लेकर लगभग ₹60000 लेकर गया है।लेकिन मेरा पुत्र अभी तक नहीं घर पहुंचा है… मुझे शक है कि इन्हीं लोगों ने अपहरण किया है। उन्होंने बताया कि जब मैं बरारी थाना पहुंचा तो वहां से लखीसराय का मामला बताते हुए मुझे वापस भेज दिया। इसीलिए हम लोग आज एएसपी कार्यालय पहुंचे हैं।वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और लापता युवक को खोज कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।