बिहपुर : प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी रिजवाना खातून का गत माह ही गंभीर बिमारी के कारण निधन हो गया था।मो.आरीफ की पत्नी रिजवाना प्रखंड जीविका के अंतर्गत हुसैन जीविका समूह की सदस्य थी।समूह के माध्यम से महिला का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मिलकी-बिहपुर में खाता खोला गया था।शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर ने बताया कि मात्र पहली प्रीमियम 436 रूपया जमा होने बाद उक्त महिला का बीमारी के कारण निधन हो गया।मृतका के नोमनी को बैंक द्वारा बीमा लाभ देने के लिए पहल की गई।जिसके बाद मात्र सात दिन के अंदर महिला के नोमनी/ पति के खाता पर दो लाख की बीमा राशि आ गई।वहीं शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर ने कहा कि खाताधारी का बीमा कवर करना सरकार का निर्देश भी है।बीस रूपया सलाना प्रीमियम वाला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा केवल दुर्घटना में मौत होने पर बीमा का लाभ देता है।जबकि सलाना 436 रूपया प्रीमियम वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा.
खाताधारी के किसी भी प्रकार के मौत पर बीमा का लाभ प्रदान करता है।शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर ने खासकर क्षेत्र के ग्रामीण व देहात के लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा कि बैंक खाता पर उक्त बीमा जरूर करा लें ।क्योंकि खाताधारी के साथ कुछ अनहोनी हो जाने पर यह बीमा कवर उनके आश्रित को राहत प्रदान कर देता है।खाता पर बीमा राशि आने के बाद मृतक महिला के पति ने मंगलवार को बैक द्वारा किए गए बीमा कवर को अच्छा बताते हुए शाखा प्रबंधक व प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक अरूण कुमार भारती का आभार भी जताया।इस मौके पर बैक की सहायक प्रबंधक पूजा चौधरी,जीविका की बैेक मित्र अर्चणा कुमारी भी मौजूद थी।परियोजना प्रबंधक श्री भारती ने सभी जीविका दीदियों से बैंक के खाता पर बीमा कवर की सुरक्षा लेने की अपील भी किया । बताया गया कि उक्त महिला का खाता खुलने पर सलाना 436 रूपया प्रीमियम वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा भी किया गया था।बीमा कवर होने पर महिला व उसके पति ने इसे बेकार का खर्च बताया था ।