


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में बीडीओ खुशबु कुमारी ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को की जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों ने अपना – अपना पाक्षिक प्रतिवेदन सौंपा।बीडीओ ने प्रतिवेदन को जॉच परख कर लंबित रखने वाले कर्मी को पुर्ण करने का निर्देश दिया।दुसरी और प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ खुशबु कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक कर पीएसई/डीएसई के शत-प्रतिशत पूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी लिया और बूथ संख्या एक से 76 तक के संबंधित बीएलओ से पीएसई/डीएसई के पूर्ण व अपूर्ण की संख्या एवं प्रपत्र सात और आठ की स्थिति की जानकारी जुटा कार्यपालक सहायकों को पर्यवेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया।

