नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के सीडीपीओ के वेश्म कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शगुफ्ता यासमीन ने नए सीडीपीओ रंगरा प्रखंड से आए रेखा कुमारी को सीडीपीओ का प्रभार दिया।साथ ही महिला पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी ने अमृता प्रीतम महिला पर्यवेक्षाका को प्रभार दिए। इस दौरान ऑगनबाड़ी सेविका के साथ उनके सहयोगी के द्वारा निर्वतमान सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका का पुष्पगुच्छ फुलमाला एवं अंगवस्त्र से विदाई कर उनके कार्यकाल की सराहना की और नए योगदान दिए गए सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका का पुष्पगुच्छ फुलमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्वागत किया।मौके पर मीडिया सेल के गौतम गोविंद मंडल के द्वारा दोनों पदाधिकारी को डायरी देकर सम्मानित किए मौके पर सहयोगी सेवक धर्मेंद्र कुमार शर्मा विपिन कुमार,उत्तम कुमार,सेविका अफसाना बानो,काजल कुमारी,रेखा कुमारी,
नूतन कुमारी,कंचन कुमारी समेत अन्य सेविका ने सम्मानित किया मौके पर नवनियुक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि अभी प्रखंड की सभी सेविका एवं सहायिका चयन मुक्त है। लेकिन बहुत जल्द ही सभी सेविका और सहायिका का फिर से बहाल होने की संभावना है जब तक विभाग से आदेश नहीं आते हैं तब तक किसी भी प्रकार का कार्य सेविका नहीं कर सकती है परियोजना का सभी केंद्र बंद है और पोषाहार बाधित है। जिसको लेकर टीकाकरण में भी परेशानी है जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हम आशा रखते हैं बहुत जल्द ही हमारे सभी सेविका सहायिका वापस काम पर विभाग के आदेश से आएंगे।और बेहतर कार्य कर पोषक क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बनेंगे।