


नवगछिया : अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के जन्मभूमि पर 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को निर्धारित हुआ है । इस उपलक्ष में नवगछिया के स्टेशन प्रांगण में शुक्रवार 15 दिसम्बर को श्री राम जन्मभूमि का पूजित अच्छत और आग्रह पत्रक आ रहा है। जिसको लेकर एक शोभायात्रा नवगछिया स्टेशन परिसर से पंचमुखी बालाजी धाम के लिए निकाली जाएगी । शोभा यात्रा संध्या 04.00 बजे नवगछिया स्टेशन प्रांगण से निकलकर स्टेशन रोड वैशाली चौक महाराज जी चौक मखाताकिया चौक नगर परिषद कार्यालय होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर नवादा तक जाएगी। वहीं इस बाबत शोभायात्रा मंडली के द्वारा एक बैठक कर विभिन्न प्रकार की चर्चा की गई ।

