बिहपुर:पटना पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली प्रखंड के बभनगामा व हाल निवासी बिहपुर के डा.मणिंद्र कुमार चौधरी मनोज व सरिता चौधरी की छोटी बेटी शिवानी छाया ने अपने शैक्षणिक प्रतिभा से बिहपुर का मान बढ़ाया । गुरूवार को शिवानी ने कहा कि मेरा लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा को क्वालिफाई करना है।जबकि दूसरा विकल्प शिक्षा के क्षेत्र में जाने व प्रोफेसर बनने की है। ज्ञात हो कि पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से स्नोतकोत्तर नियमित सत्र 2021-23 के लिए बीते 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह 2023 आयोजित हुआ।
जहां विभिन्न विषयों के कुल 28 टापरों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोल्ड मेडल प्रदान किया।इस दीक्षांत समारोह में बिहपुर की शिवानी छाया को हिंदी विषय में टापर रहने पर राज्यपाल के हाथों गोल्ड मंडल से सम्मानित हुई।एक भाई व चार बहनों में सबसे छोटी शिवानी ने बताया कि मैं अपने इस सफलता का श्रेय अपने मातापिता,गुरूजनों व अपने परिजनों को देती हूं।जिन्होंने मेरा न सिर्फ साथ दिया।बल्कि मुझे आगे बढ़ाने मेें पूरा समर्थन व सहयोग से कभी पीछे नहीं हटे।पूरे परिवार का समर्थन आज भी मेरे साथ है।