खेत में बने बासा में लगाया आग, नगदी,चारा समेत झूलसे मवेशी
सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जुताई कर रहे ट्रेक्टर को किया जप्त
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर दियारा में जमीन कब्जा को लेकर गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत किसान इंदल शर्मा ने गुरुवार को भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था।आवेदन में बताया गया है की जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में टाईटल सूट चल रहा है।जिसे गॉव के ही गोपाल शर्मा एवं सदन शर्मा जो की अपराधिक तत्व के लोग है।जिन्होंनें बुधवार की रात्रि हथियार से लैस 4-5 अज्ञात अपराधियों के साथ खेत में बने बासा को आग के हवाले कर दिया जिससे जुताई के लिए रखे पॉच हजार नकदी के साथ पशू चारा जलकर राख हो गया।
और मवेशी झूलस गया। मामले को लेकर गुरुवार की दोपहर भवानीपुर पुलिस छानबीन को लेकर सादे लिबास में घटनास्थल पहुंचे तो खेत में ट्रेक्टर से जुताई किया जा रहा था। पुलिस पदाधिकारी के समक्ष ही अपराधियों द्वारा दो चक्र गोली चलाने पर सुचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच खेत में जुताई कर रहे ट्रेक्टर को जप्त कर भवानीपुर थाना परिसर लाया गया है। मामले में देर शाम तक भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी थी।थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।आवेदन दिए जाने पर अपराधियों के विरुद्ध कानुनी कार्यवाई किया जाएगा।