भागलपुर जिले के नाथनगर के गुलशन कुमार एवं इनके साथी गुरूदेव कुमार के साथ मार-पीट कर जख्मी कर मोबाईल एवं नगद रूपया छीनतई की घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये नाथनगर थाना पुलिस द्वारा दोनो जख्मी ईलाज हेतु रेफरल अस्पताल नाथनगर भेजा गया। उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पारंपरिक तथा तकनीकी कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों जख्मी के .
निशानदेही पर 16 दिसंबर को छिनतई किया गया मोबाईल घटना के 12 घंटों के अन्दर बरामद करते हुये एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जख्मी गुलशन कुमार तथा गुरूदेव कुमार दोनों के ईलाज कराने के उपरांत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में साहूल कुमार और शिवशंकर कुमार दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। वही साहुल कुमार का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है।