


नवगछिया : लूटकांड के आरोपित इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित इस्माइलपुर थाना के विनोवा निवासी रतन मंडल है. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएनटी के फिनांसकर्मी से विनोवा में 97 हजार रूपये लूट लिया था. पीड़ित के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अनुसंधान में आरोपित का नाम सामने आया. फिनांसकर्मी ने उसे इसके घर से ऋण वसूली कर वापस लौट रहा था कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. रतन मंडल के द्वारा उस घटना में लाइनिंग का काम किया गया था.

