अतिक्रमण को लेकर संवेदक ने आईओडब्लू कुर्सेला को दिया आवेदन
नवगछिया : रेलवे पार्किंग स्टेण्ड नवगछिया (उत्तरी दिशा) एवं पूर्वी उत्तरी भाग के आगे रेलवे रोड पर नवगछिया बाजार के दूकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण के विरोध में रेलवे पार्किंग स्टेण्ड नवगछिया के संवेदक ने आईओडब्लू, कुर्सेला को लिखित आवेदन देकर कर्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में संवेदक रसलपुर निवासी विजय कुमार यादव ने बताया कि ट्रक, ट्रेक्टर, टेलर, जीप, पिकप, ओटो,
टोटो, मोटर साईकिल लगा कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया जाता है। जबकि पार्किंग के लिए रेलवे द्वारा निविदा निकाल कर टेंडर किया गया था, जिसका टेंडर मुझे प्राप्त हुआ है। नवगछिया स्टेशन रोड में गाड़ियों कि आवागमन की बढ़ती संख्या एवं जाम की समस्या को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य सोनपुर द्वारा दो जगह पार्किंग एरिया को चिह्नित कर सुविधा प्रदान किया गया था।
स्टेशन रोड में, जाम की समस्या नहीं रहे, लोग अपना वाहन पार्किंग एरिया में लगा कर अपना कारोवार कर सके। स्टेशन रोड नवगछिया के दूकानदारों द्वारा दूकान के आगे 20 फीट रेल
भूमि को आलू, प्याज, चावल अन्य प्रकार की सामग्री रख अतिक्रमण कर लिया है। उसके बाद दूकान के आगे रोड पर सभी गाड़ियाँ खड़ी कर घंटों सामान का लोडिंग अनलोडिंग कराते है। जिससे की दिन भर रोड जाम रहता है। पार्किंग एरिया से गाड़ी संचालन नहीं करने के कारण रेलवे द्वारा निर्धारित पार्किंग शूल्क की वसूली नहीं हो पाती है। जिससे रेल को राजस्व की हानी होने के साथ साथ मुझे भी भारी नुकसान सहना पड़ता है। संवेदक
विजय यादव ने कहा कि लगातार प्रशासन उनके आदमी को उठाकर जेल भेज रही है या सरासर गलत है उनके द्वारा रेलवे से रेलवे में उच्च बोली लगाकर पार्किंग लिया गया है और वह पार्किंग के अनुसार ही पैसा लेते हैं। विजय यादव ने कहा कि इस तरीके से मनमानी संभव नहीं है इसके लिए वह न्यायालय का दरवाजा भी खट खटायेंगें ।