नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय गणित दिवस 1987 में 22 दिसंबर को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्म दिवस के अवसर पर मनाया गया।भारत सरकार ने इसके जीवन की उपलब्धियां को सम्मान देने के लिए आज के दिन उनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया था।
इसकी घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नेļ 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में श्री निवास रामानुजन के जन्म की 125वीं वर्षगांठ के उद्घघाटन समारोह के दौरान की थी। कार्यक्रम का उद्घघाटन
द्विप प्रज्वलित प्रज्वलित विधिवत शुभारंभ किया गया। छात्र कुमार सूंदर ,वरिष्ट शिक्षक बी सी झा,शिक्षक अजीत कुमार एवं प्राचार्य मनोज कुमार झा के द्वारा गणितज्ञ रामानुज के उपलब्धियों के विभिन्न पहलुओं से परिचय कराया गया।सभी बच्चों एवं शिक्षकों से सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।