


नवगछिया के मुमताज मुहल्ला निवासी मो. फिरोज की पत्नी मुस्तरी खातुन ने मारपीट करते हुए जेवर छिनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने नवगछिया थाना में आवेदन दी है. पीडित महिला ने बताई कि अपने घर पर थी. तभी एक मत होकर दिलशाद मंसूरी, इरसाद मंसूरी, तबरेज मंसुरी, शरीफ मंसुरी सहित छह आरोपित ने मारपीट किया. कान से सोने का बेसर छिन लिया.

