


नवगछिया : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बैठक अयोजित कर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश एवं पत्रक आने के बाद उसे घुमाने के विषय पर चर्चा की गई। 25 दिसंबर को रंगरा प्रखंड में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश एवं पत्रक सोमवार को आ जाएगा जिसको लेकर एक विशेष बैठक की गई । कलश को सभी पंचायत में दर्शन हेतु घुमाया जाएगा । रथ एवम बैंड बाजे के साथ ही कार्यकर्ताओं को हर एक घर जाकर पत्रक और अक्षत आरएसएस कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर देने का काम सौपा गया है।

