


नवगछिया : श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश खगड़ा पंचायत में लाया गया । कलश पहुंचते ही सभी राम भक्तों ने पुष्प व पुष्प के माला से स्वागत किया और पूरे पंचायत में नगर भ्रमण करते हुए बम काली मंदिर खगड़ा में कलश का विधिवत् पूजन कर रखा गया वहीं खगड़ा मंडल संयोजक आकाश ने बताया कि यह अक्षत खगड़ा मंडल के सभी गाँव में 1 जनवरी से 14 जनवरी तक घर-घर आमंत्रण स्वरूप पहुंचाया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नवगछिया के जिला बौद्धिक प्र० स्नेह कु० सिंह , पं० बल्लभ कुमर,मृत्युंजय झा, मुकेश सिंह, रिशव सिंह, शुभम् सिंह, रोनित सिंह, केशव सिंह,अभिनव, युवराज, बाबूल, गौतम के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित रहे, उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम का जयकारा लगाकर पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

