


नवगछिया के खरीक के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड न.दो में दिन के करीब तीन बजे दो बंद घरों में अचानक आग लग गई . गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सोनू ईश्वर ने बताया कि आग भूसी मंडल एवं अमरजीत मंडल के घर में लगा. भूसी मंडल एवं अमरजीत मंडल सभी परिवार मजदूरी करने खेत गए हुए थे. ग्रामीणों ने घर का ताला तोड़कर आग को बुझाया. वहीं भूसी मंडल ने कहा कि करीब एक लाख एवं अमरजीत मंडल का करीब दो लाख का सामान चल कर खाक हो गया.

