नवगछिया : अयोध्या राम मंदिर से आए पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा पंचायत क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई। जहां जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नवगछिया के मक्खातकिया स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश लाने के बाद तेतरी दुर्गा मंदिर से कलश नवगछिया जीरोमाइल, कदवा मिलन चौक, बोड़वा टोला बजरंग बली मंदिर, गोला टोला काली मंदिर, बजरंग बली मंदिर, खैरपुर दुर्गा मंदिर, भगवानपुर पहाड़ी बाबा मंदिर, भगवानपुर, मिल्की, ढोलबज्जा पंचायत भवन चौक, नेताजी सुभाष चौक, भगत सिंह चौक,
गांधी चौक, ढोलबज्जा बाजार, थाना चौक से होकर भगवती मंदिर में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में सभी भक्तगण भगवान राम जी का गुणगान करते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे।
पूजित अक्षत कलश शुभम कुमार, बीरेंद्र कुमार और शुभाशीष कुमार के नेतृत्व में लेकर चल रहे थे। वहीं पूजित कलश यात्रा में नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार, ढोलबज्जा मुखिया सच्चिदानंद यादव, ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार, पूर्व मुखिया पूनम देवी, सोनू जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, दिलीप जायसवाल, बीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, शुभाशीष कुमार, ललन जायसवाल, सुबोध कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, पिंटू कुमार, पीयूष कुमार, नीरज कुमार, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।