


नवगछिया अनुमंडल खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत के एकमात्र वार्ड संख्या 06 में वार्ड सदस्य पद के लिए पंचायत उप चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.41 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट सहित तीन दारोगा और पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी.विधि व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए बीडीओ राजीव रंजन कुमार,थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई सनोज कुमार राजवंशी, अविनाश कुमार,भूपेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे.

