नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में बाल भारती के पूर्ववर्ती छात्र महेश यादुका को विद्यालय की चेतना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ एवं प्रबंधन समिति के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम महेश यादुका उनकी पत्नी पूजा यादुका, पिता पुरुषोत्तम यादुका, माता वीना यादुका, बहन सीमा यादुका एवं उनके पति दीपक यादुका को विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, कार्यकारिणी सदस्य नीरज चिरानिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रतीक खेमका एवं छात्र प्रकृति याशी एवं वर्षा ने गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ उपस्थित लोगों का स्वागत किया एवं कहा कि आज विद्यालय के लिए गौरव का दिन है क्योंकि विद्यालय का एक छात्र आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा। उन्होंने कहा की महेश बचपन से ही काफी बुद्धिमान था एवं आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद 1999 में वह अमेरिका चला गया एवं बोस्टन के एमआईटी कॉलेज से पीएचडी पूरी की एवं इस कॉलेज में 8 सालों तक प्रोफेसर की नौकरी की।
उन्होंने कहा की महेश ने 2011 में टाइगर एनालिटिक्स की नींव रखी जिसका 3000 करोड रुपए का टर्नओवर है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेश यादुका को पटना में कंपनी की शाखा खोलने के लिए एवं बिहार में निवेश करने के लिए सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने कहा विद्यालय समय-समय पर विद्यालय के पूर्ववर्ती सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय बुलाकर सम्मान करती है जिससे वर्तमान में पढ़ रहे छात्र एवं छात्र उनसे प्रेरित हो सके। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रम छात्र छात्राओं के बीच में करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के 500 से भी ज्यादा पूर्ववर्ती छात्र इंजीनियर,डॉक्टर एवं अन्य बड़े पदों पर देश एवं विदेशों में कार्यरत है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, डॉ बीएल चौधरी, डॉक्टर अशोक केजरीवाल, नरेश केडिया, पप्पू चिरानिया, बालकृष्ण पंसारी, पंकज टिबरेवाल, अभिषेक रुंगटा, पारस खेमका विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह, नगर के गणमान्य लोग एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।