- गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नवगछिया : लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. बुधवार को नवगछिया के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवगछिया के जहान्वी गंगा घाट पर नवगछिया सहित पूर्णिया, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए हुए थे.
गंगा घाट पर व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर गंगा मैया की आराधना की एवं जल भर कर घर आई. इसके बाद व्रती महिलाओं ने कद्दुभात बनाया एवं उसे ग्रहण किया. इधर छठ त्योहार के लेकर नवगछिया बाजार भी पूरे दिन गुलजार रहा.
बाजार पूरे बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामग्री की दुकानें सजी हुई थी. पर्व को लेकर खरना पूजा की तैयारी को लेकर लोगो ने पूजन सामग्री की खरीदारी की.
इसके अलावा छठ पूजा में लगने वाले सूप, नारियल, टाभ नेमु, केला, पानी फल, सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की.