- शनिवार की रात्रि भी चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, दरवाजे पर रखे दो लोगों की टोटो कर ली चोरी
नवगछिया : चोरी की घटना के विरुद्ध लोगों ने सुकटिया बाजार रंगरा पी डब्लू डी सड़क मार्ग स्थित तिरासी चौक को जाम कर दिया।आए दिन लगातार हो रही घटना को लेकर स्थानीय गोपालपुर पुलिस के विरुद्ध लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और आम लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। यह आक्रोश पिछ्ले एक वर्षो का परिणाम है। यहां के पिछ्ले साल से चोरी की घटना से पीड़ित हैं।
बताते चलें कि शनिवार की रात्रि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दरवाजे पर रखे कामो रजक एवं संतोष साह के टोटो की चोरी कर ली। इसके एक दिन पूर्व एक प्रभास मंडल की भी टोटो की चोरी कर ली गई ।उसके एक माह पूर्व पिंटू साह के मोटरसाइकिल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें लाखों रूपए के सामान की चोरी कर लिया गया।लगभग 1 वर्ष पूर्व सुकटिया बाजार स्थित टिंकू ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए मूल्य के सोने एवं चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई थी।
अबतक 1 वर्ष के दौरान चोरों ने लगभग एक दर्जन से भी अधिक छोटी बड़ी चोरी घटनाओं को अंजाम दिया है ।शनिवार की देर रात्रि चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया है । प्रभाष मंडल एवं संतोष साह की टोटो चोरी कर ली गई ।प्रभास मंडल का टोटो चोरों ने लेकर फरार हो गया जबकि संतोष साह के टोटो को तिरासी स्थित स्टेट ट्वेल के समीप ले जाकर बैटरी एवं मोटर को खोलकर चलते बने और टोटो को मक्के के खेत में पल्टा दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।अंत में काफी मशक्कत बाद गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के समझाने एवं घटनाओं के अंजाम देने वाले चोरों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटाया। इस दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर लगभग दोपहर 12:00 बजे तक सुकटिया रंगरा पी डब्लू डी सड़क मार्ग पर अब आगमन बाधित रहा।
-गोपालपुर पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों ने लगाया बड़ा आरोप,
-कहा लगातार हो रही चोरी के बावजूद भी पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं, रिपोर्ट लिखाने जाने वाले पीड़ितों को ही फंसाने की देते हैं धमकी।
तिरासी चौक पर घटना के विरुद्ध धरना प्रदर्शन एवं जाम करने वाले सुखिया बाजार एवं तिरासी के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भर के दौरान लगभग एक दर्जन से भी अधिक छोटी बड़ी चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। मगर पुलिस द्वारा घटना के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। एक भी घटना का पुलिस द्वारा उद्वेदन नहीं किया गया है। इतनी घटना होने के बावजूद भी पुलिस की गस्ती बाजार एवं सड़क पर नहीं हो रहा है । जिस की चोरी की घटना बढी है।साथ ही जिन जिन लोगों के दुकानों एवं घरों में चोरी हुई है जब पिडीत लोग थाने जाते हैं तो पुलिसकर्मी उल्टे पिडीत को ही फंसाने की धमकी देते हैं, गाली गलौज करते हैं। लाचार होकर हम लोग वापस आ जाते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस पिडीत को आवेदन बदलवाने का दबाव देते हैं। गोपालपुर पुलिस ट्रैक्टर चालक एवं वाहन चालक से सड़क पर अवध वसूली में लगी रहती है। हम लोग गोपालपुर पुलिस के कार्य शैली से परेशान हैं।