


नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मां काली स्थान भीमदास टोला तीनटंगा दियारा उत्तर पंचायत में नववर्ष के शुभ अवसर पर बच्चे एवं बुजुर्गों का पोंगल प्रसादी बनाया गया. समिति अध्यक्ष राजकुमार रजक, सदस्य गणेश भारती, वार्ड सदस्य मनोज मंडल, कैलाश साह, दयानंद साह, फुचो मंडल, हरदेव मंडल, पिंटू चौधरी, घनश्याम दास, अनिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, मनोज मंडल ने सक्रिय योगदान दिया.

