नवगछिया प्रखण्ड के उप प्रमुख गौतम कुमार ने नवगछिया थाने में आवेदन देकर बीडीओ आवास परिसर में फेबर ब्लाक बिछाने में अनियमितता का आरोप लगाया है. नवगछिया बीडीओ के आवास पर चल रहे षष्टम वित्त राज्य आयोग योजना के तहत फेवर ब्लाक बिछाने के कार्य के लिए 10 लाख रुपये आवंटन था. उद्धघाटन प्रमुख गायत्री देवी व पंचायती राज के कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया की मिलीभगत से योजना की राशि पांच लाख रुपये का उठाव कई माह पूर्व हो चुका है. अन्य पंचायत समिति क्षेत्र में कार्य पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है. प्रमुख प्रतिनिधि मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि इस योजना में किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई है. योजना के कार्य के लिए सामग्री स्थल पर गिरा दिया गया है. अनियमितता तब होती जब कार्य नहीं होता और एमबी बुक कर राशि का उठाव कर लिया जाता. नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है।