नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अपराध रोकने के लिए क्राइम मिटिंग किया गया. अपराध गोष्टि की अध्यक्षता एसडीपीओ ओम प्रकाश अरूण ने किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुराने जो भी केस लंबित हैं उसका निष्पादन शीघ्र ही किया जाए. लंबित कांडों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिश निर्देश भी दिए. अपराधियों की सूची बनाकर समकालिन अभियान के तहत आरोपित को गिरफ्तार किया जाए. ठंड एवं कुहासा में रोड पर पुलिस की सक्रियता दिखनी चाहिए. जाड़े में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है. शराब की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करें. शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेंजे. रोड पर एवं अन्य जगहों पर ब्रेथ इनलाइजर से लोगों की जांच करें. यदि वह शराब के नशा में पाया जाता हैं तो उसे गिरफ्तर कर ले. टॉप टेन में बचे जो भी अपराधी हैं उसे गिरफ्तार करें. गोपालपुर, रंगरा, परवत्ता थाना के कांडों में कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार करना है. इस माह 12 केस दर्ज हुआ हैं. जबकि केस का निष्पादन 28 हुआ है. नवगछिया में मोटरसाइकिल चोरी की संख्या काफी बढ़ गई है. इसमें गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मोटरसाइकिल चोरी करने वालों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया .