नारायणपुर : शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा.जहां लोगों को कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी . शहजादपुर के मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि छह लोगों का आयुष्मान कार्ड बना व चार महिलाओं को नया उज्ज्वला कनेक्शन मिला. बैकठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डा रवि सुमन कुमार ने बताया कि यहां स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी दी गयी.लगभग बीस लोगों का आयुष्मान कार्ड बना.दियारा इलाका होने की वजह से कृषि विभाग ने ड्रोन उड़ाकर खाद के छिड़काव करने का तरीका बताया. जिससे कृषक का समय बचेगा व खाद भी उचित जगह पहुंचेगा. मौके पर बीपीआरओ नीतिश कुमार, मुखिया अरविंद मंडल, पंचायत सचिव अशोक कुमार दास ,गौतम कुमार, सिकंदर मंडल आदि मौजूद थे