


नारायणपुर प्रखंड के अरसंडी मैदान में अरसंडी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-20 चैलेंजर yप्रतियोगिता शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में सोलह टीम हिस्सा ले रही ही हैं। उद्घाटन मुकाबला का पहला मैच ढो़रिया बनाम अरसंडी के बीच खेला गया। ढो़रिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए कुल 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए । दूसरी पारी में अरसंडी ने 11ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली मैन ऑफ द मैच का खिताब अरसंडी के अमन कुमार को सुभाष सरपंच के द्वारा दिया गया । खेल का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज के द्वारा किया गया। अंपायर के रुप में राहुल कुमार, राहुल कुमार ने बहुत अच्छे निर्णय दिए। कॉमेंटेटर का काम अमन कुमार ने किया स्कोरर के रुप में शेखर कुमार रहे ।आयोजन को सफल बनाने में मुखिया उमेश यादव, ललन यादव, विकास यादव आदि ने सराहनीय योगदान दिया ।

