बिहपुर: प्रखंड के आपूर्ति कार्यालय के समक्ष प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन प्रखंड ईकाई डीलर संघ ने पांचवे दिन/शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान डीलरों ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी किया। डीलर संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा समेत इस मौके पर उपस्थित सभी डीलरों ने एक स्वर में कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर 15 सूत्री राज्यस्तर पर आठ सूत्री माँगों को लेकर हमलोग एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।खरीक प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान किसी भी राशन का उठाव या वितरण नहीं करेंगे और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
बताया गया कि प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्षों ने भी इस आंदोलन का सर्मथन किया है।वहीं संघ के सचिव गौरव मंडल,बलराम पासवान,सर्वेश रजक,महेश दास, योगेंद्र रजक,कृष्णमोहन साह,राजेंद्र प्रसाद साह व मुन्नी देवी आदि ने कहा कि डीलरों के मानदेय को सुनिश्चित करने,अनुकंपा का लाभ देने,साप्ताहिक छुट्टी,कमीशन में वृद्धि व अन्य मांगे पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।बता दें कि का राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल एक जनवरी से ही शुरू हो गया है।डीलरों ने इस बावत प्रखंड व अपाूर्ति कार्यालय में सामूहिक हस्ताक्षयुक्त आवेदन भी दे दिया।