सूचना जानकारी ना देना व भेदभाव का लगाया आरोप बीडीओ को दिया नोटिस
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के क्रिया कलापों से दुखी होकर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस बीडीओ गोपालपुर को दिया है. बीडीओ को दिये नोटिस पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार यादव, तेतर,मनोज रविदास, चांदनी कुमारी,रागिनी देवी ,दीपक कुमार, मनोज झा व धनंजय सिंह ने बीडीओ गोपालपुर निशांत कुमार को लिखित आवेदन देकर बताया है कि वर्ष 2021-2023 से ही प्रमुख द्वारा किसी प्रकार की योजना प्रारंभ नहीं करने ,मनरेगा योजना का क्रियान्वयन नहीं करने,पंचायत समिति सदस्यों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने,सदस्यों के साथ भेदभाव करने ,
प्रखंड कार्यालय नहीं आने,किसी भी प्रोग्राम या कार्यशाला में नहीं आने , बिना बैठक के योजना को प्रारंभ करने एवं बिना बैठक के योजना पंजी में योजना का नाम लिखने,राशि का दुरुपयोग करने आदि करने का आरोप लगाते हुए बहुमत के आधार पर बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के अध्याय चार की धारा 44/1131के आलोक में पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने की मांग कर प्रमुख पर अब पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास नहीं रहने की बात कही गयी है । वहीं बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि आठ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है.आवेदन के आलोक में नियमानुसार पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित कर अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार चर्चा करवाया जायेगा.
वहीं इस सम्बंध में प्रमुख रिंकू देवी नें कहा कि पंचायत समिति सदस्यों का बहुमत मेरे साथ है.समय पर मैं अपना बहुमत सिद्ध करूंगी ।