


भागलपुर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसी बाबत भागलपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा तिलकामांझी से कचहरी चौक होते हुए घंटाघर चौक तक सड़क के किनारे अवेध रूप से बने दुकानों को हटाया गया, शहर में लगे बैनर और होडिंग को भी हटाया गया हालाकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी . वही अतिक्रमण दस्ता को देखते ही तिलकामांझी से घंटाघर चौक तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग अपनी दुकानों को हटाते नज़र आए।

