


नवगछिया : रविवार सोनबर्षा में बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के बैनर तले भारत के प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई.मौके पर मुख्य अतिथि अखिलेश रमण ने सभी वर्गों के महिलाओं को सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र पर चलना चाहिए.वहीं विशिष्ट अतिथि अजय रविदास (उधमी) ने कहा ज्योतिबा फुले अंग्रेजों के नौकरी करने वजह खुद का सफल व्यापार खड़ा किया.इसलिए सभी दलितों को व्यापार में रूचि लेना चाहिए. यह कार्यक्रम रीता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया.

सभी छात्र छात्राएं को ईo समरजीत कुमार और उनकी पत्नी – वंदना कुमारी ने कांपी कलम का वितरण किया । कार्यक्रम में उपस्थित देवराज दीवान, सिकेंद्र दास, लालन दास, मनीष कुमार,प्रीतम कुमार (कर्मचारी निगम निगन), मोनू कुमार, खगेश रविदास ,विकाश रविदास (वार्ड सदस्य), सोनू कुमार (समाजसेवी), कांति देवी वीणा देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी के अलावे कई अन्य उपस्थित थे.

