ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट
ढोलबज्जा: कदवा के विभिन्न घाटों पर शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ हीं चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हो गया.
छठ व्रतियों ने शुक्रवार को कदवा के पकड़ा टोला, जंगली टोला, बिंदटोली, गोला टोला व बोड़वा टोला के बोचाही घाट, नवीन नगर पुनामा, माले ग्राम, खैरपुर व नंदग्राम के कोसी धार, खैरपुर व पंचगछिया के फोरलेन सड़क किनारे एवं कासिमपुर के शिव मंदिर परिसर में तो, उधर ढोलबज्जा के प्रावि ढोलबज्जा बस्ती परिसर, शांति नगर व नगडहरी के कोसी धार व लूरी दास टोला के तालाब पर छठ घाट बनाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
वहीं शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य संपन्न हुआ. जहां पूरा इलाका छठ गीत “काचही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकातै जाय एवं उगाहो सुरुज देव भिन भिनसरवा अरघ के बेरवा, पूजन के बेरवा हो.” जैसे अनेकों गीतों से गुंजायमान थे तो, वहीं छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिला.
कई घाटों पर पुरुष व महिला छठ व्रतियों ने दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.