नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण भागलपुर संग्राहलय एवं महर्षि मेंहीं आश्रम का कराया गया।संग्रहालय में प्रमुख पाषाण प्रतिमाएं,बुद्ध पट्टिका, मनौती स्तूप एवं लकुलीश सभी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट कराया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने बताया की सुबह करीब 11 बजे नवोदय विद्यालय से 49 छात्र एवं 24 छात्रा दो शिक्षक व एई शिक्षिका को दो बस के माध्यम से एक्सपोसर विजिट के लिए भागलपुर संग्रहालय भेजे।
बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है।मौजूदा भ्रमण कार्यक्रम की निगरानी तथा बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए दो अध्यापक अमूल्य कुमार वर्मा एवं अजीत कुमार और अध्यापिका सोनिया रानी को बच्चौं के साथ गए हुए थे।।बच्चों को समूह में रहने की प्रवृत्ति,नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास के साथ ही खुले वातावरण में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान में वृद्धि करना भ्रमण का मुख्य उद्देश्य था। विद्यार्थियों का ज्ञान एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के अंदर भौगोलिक समेत अन्य परिस्थितयों की जानकारी हासिल करने का मौका मिलता है।बच्चे ऐसे भ्रमण का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित महशुस कर रहे थे।