नवगछिया : नौकरी के नाम पर रूपये की ठगी करने वाले तथाकथित कांग्रेस नेता संजीव सिंह को नवगछिया थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया. रूपये की ठगी करने के आरोप में आरोपित को पुलिस ने उत्तम नगर इलाके में संजीव कुमार सिंह को उसके आवास से गिरफ्तार करने के बाद द्वारका की अदालत में रविवार सुबह पेश किया, जहां से बिहार पुलिस को संजीव कुमार सिंह को नवगछिया की अदालत में पेश करने के लिए 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड मिला था. नवगछिया पुलिस ने मंगलवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम कोर्ट उपस्थित किया. न्यायालय ने संजीव सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ज्ञातव्य हो कि पांच मई वर्ष 2013 को नवादा के चंदेश्वरी सिंह ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि संजीव कुमार सिंह नाम के शख्स ने जो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता बताता है, उसने बिटिया की नौकरी बैंक में लगाने के नाम पर उनके घर आकर चार लाख रुपए देने को कहा और पैसे ले गया. लेकिन जब बैंक का रिजल्ट आया तो उसमें चंदेश्वरी सिंह की पुत्री का नाम नहीं था. चंदेश्वरी सिंह ने जब संजीव कुमार सिंह को चार लाख की रकम वापस करने को कहा तो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वो पैसे वापस कर देगा. लेकिन रूपये वापस नहीं किया गया. इस केस की सुनवाई करते हुए नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था.