नवगछिया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान और गरूड़ की प्रतिमा स्थापित की गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले चार मूर्तियों की तस्वीर जारी की है। इसमें गज, सिंह, हनुमान के साथ विलुप्तप्राय पक्षी भगवान विष्णु के वाहक गरूड़ भी दिख रही है।
जिससे भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कोसी नदी पार कदवा दियारे के लोगों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है।
मंदिर की एक तरफ की सीढ़ी पर जहां हनुमान जी की मूर्ति को लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर गरुड़ जी की मूर्ति को सजाया गया है।स्वागत की मुद्रा में दिख रहे हैं गरूड़ महाराज
रामलला मंदिर के सिंह द्वार पर गरूड़ भी स्वागत की मुद्रा में दिख रहे हैं। गरुड़ को भगवान विष्णु की सवारी माना जाता है। ऐसे में प्रभु रामलला के द्वार पर वे अलग ही आभा बिखेरते दिख रहे हैं।
मालूम हो कि भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के कोसी दियारा का इलाका कदवा पूरे विश्व में गरुड़ प्रजनन के क्षेत्र में तीसरे व भारत में दूसरे स्थान पर है। वहीं राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर गरूड़ जी की प्रतिमा स्थापित किए जाने से गरूड़ सेवियर्स प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि यह संपूर्ण सनातन धर्म एवं कदवा वासियों के लिए गर्व की बात है। अब विलुप्तप्राय पक्षी भगवान विष्णु के वाहक गरूड़ को धार्मिक रूप से भी और संरक्षित किया जाएगा। मंदिर द्वार पर गरूड़ की प्रतिमा स्थापित करने पर गरूड़ सेवियर्स प्रिंस कुमार, मृत्युंजय सिंह, शुभाशीष कुमार, मुन्ना मंडल, डॉ नगीना राय, संजीत कुमार, सरपंच सुबोध मिश्रा, पंसस मृत्युंजय राय, राजीव कुमार, रमेश कुमार मंडल, विजय कुमार के साथ गरूड़ गार्जियन, गरूड़ सेविका सहित कदवा वासियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है।