


बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गाँव के हीरा भट्ठा के पीछे एक बासा पर आठ साल की बच्ची जो अपना नाम नेहा कुमारी एवं पिता का नाम अशोक मंडल बताती है भटक कर पहूँच गई ।बच्ची पता में असमर्थ थी । झंडापुर ओपी प्रशासन के द्वारा भागलपुर चाईल्ड हेल्पलाईन को सौंप दी गई । ज्ञात हो की बच्ची दो दिन से इधर उधर भटक रही थी । लोगों को जब पता चला तो काफी खोजबीन करने के बाद झंडापुर ओपी प्रभारी को सूचना दी गई ।

